23 November, 2024 (Saturday)

UP Mission Shakti: रामपुर में टॉपर बेटियां दो घंटे के लिए बनीं थानेदार, संभाली कुर्सी तो बदल गया माहौल

जिले में शुक्रवार को थानों का माहौल बदला नजर आया। सभी थानों के प्रभारी दो घंटे के लिए बदल दिए गए। थानों की कमान बेटियों ने संभाल ली। मिशन शक्ति के तहत प्रशासन ने यह निर्णय लिया। थानों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की टॉपर रही छात्राओं ने थानेदारी की।

सिविल लाइंस कोतवाली में विद्या मंदिर इंटर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा प्रतिभा काला को प्रभारी बनाया गया। यहां आसपास के दूसरे थानों में प्रभारी बनी बेटियों को भी बुला लिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्यमंत्री बलदेव औलख भी आ गए। थाना प्रभारी प्रतिभा ने राज्यमंत्री से थाने में बनी महिला हेल्प डेस्क का फीता कटवाकर उद्घाटन भी कराया। बाद में राज्यमंत्री ने थाने का निरीक्षण भी किया। नई थाना प्रभारी ने राज्यमंत्री को कार्यालय समेत कंप्यूटर कक्ष, हवालात आदि के बारे में जानकारी दी। निरीक्षण के बाद राज्यमंत्री चले गए। इसके बाद जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह और एसपी शगुन ने थाना प्रभारी बनी बेटियों के साथ वाहन चेकिंग भी कराई।

गुरुवार को 65 अफसरों की कुर्सी बेटियों ने संभाली

मिशन शक्ति के तहत रामपुर में गुरुवार को डीएम और एसपी समेत 65 अफसरों की कुर्सी बेटियों ने संभाली। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा टाप करने वाली बेटियों को यह मौका दिया गया। गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे अफसर बनीं बेटियों के घर गाड़ियां पहुंच गई। मिलक के क्योरार में इकरा बी के घर जिलाधिकारी की गाड़ी पहुंची। उसके बाद कलक्ट्रेट पहुंच गई। यहां पहले से ही मौजूद अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी और जगदंबा प्रसाद गुप्ता ने डीएम की कुर्सी पर बैठाया। चंद मिनट बाद ही दफ्तरों में जाकर निरीक्षण किया। लौटकर करीब दो घंटे तक समस्याएं सुनीं । बिजली, राशन, मकान, जमीन और पुलिस से संबंधित 15 शिकायतें मिलीं। दो महिलाएं तो अपनी फरियाद सुनाते हुए उनके सामने रो पड़ीं। इस पर वह डीएम से बोली, ये बहुत परेशान हैं। इनकी समस्या को गंभीरता से लिया जाए। डीएम ने भी एक दिन में समाधान कराने की बात कही। तुंरत ही संबंधित अफसरों को फोन पर निर्देशित किया। समस्याएं सुनने के बाद कलक्ट्रेट सभागार में बैठक में गरीबों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने पर जोर दिया।

एक दिन पहले मजदूर की बेटी इकरा बनीं थी डीएम

जिला टापर इकरा बी के पापा मजदूर हैंं। लेकिन, उनका हौसला बुलंद है। इसी साल कलावती कन्या इंटर कालेज धनेली उत्तरी से इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला टाप किया है। गुरुवार को एक दिन के लिए डीएम भी बनी। उन्हें पूरे मान सम्मान के साथ कलक्ट्रेट लाया गया। लेने के लिए डीएम की गाड़ी उनके घर पहुंची तो गांव के लोग भी हतप्रभ रह गए। इकरा बी ने एक दिन की डीएम बनकर बेहद खुशी हुई है और आज से ही यह ठान लिया है कि अब आइएएस बनने के लिए पूरी लगन से तैयारी करेगी। यही उसकी जिंंदगी का मकसद है। डीएम ने कहा कि बेटियों को अफसर नामित करने के पीछे भी उनकी यही सोच है कि इससे उनका हौसला बढ़ेगा।

पापा कहते हैं पुलिस वाले चौराहों पर पैसा वसूलते हैं

पुलिस अधीक्षक की कुर्सी पर प्रियांशी सागर बैठीं थी, जो श्री हरि इंटर कालेज की कक्षा 11 की छात्रा है। उनके पास केवल दो शिकायतें आईं। शैला खान ने चेकिंंग के नाम पर वाहन चालकों को परेशान न किए जाने की मांग की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *