02 November, 2024 (Saturday)

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ‘My NEP2020’ पोर्टल किया लॉन्च, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक (Union Education Minister Ramesh Pokhriyal ‘Nishank) ने आज यानी कि 1 अप्रैल, 2021 को My NEP2020’ पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के माध्यम से NPST यानी कि नेशनल प्रोफेशनल स्टैंडर्ड फाॅर टीचर्स (National Professional Standards for Teachers) और NMM नेशनल मिशन फॉर मेंटरिंग प्रोगाम मेंबरशिप (National Mission for Mentoring Program membership, NMM) के लिए सभी स्टॉकहोल्डर से योजना, सुझाव, इनपुट और सदस्यता आमंत्रित करना चाहता है। बता दें कि MyNEP2020 प्लेटफॉर्म 1 अप्रैल से 15 मई, 2021 तक एक्टिव रहेगा। वहीं इस संबंध में पीआईबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्विट भी किया है। इसके साथ ही, एक प्रेस रिलीज भी जारी किया है।

वहीं इस सारे सुझावों को एकत्र करके एक्सपर्ट कमेटी एक तय सत्र के दौरान इनका रिव्यू करेगी। इसके बाद फाइनल ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। इसके अलावा हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने हाल ही में भारतीय प्रबंधन संस्थान, जम्मू (IIM Jammu) में एक नए केंद्र का उद्घाटन किया था। इसका नाम था, आनंदम: द सेंटर ऑफ हैप्पीनेस। इस सेंटर का उद्घाटन वर्चुअल मोड में किया गया था।वहीं इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा था कि स्टूडेंट्स के एकेडमिक करिकुलम में हैप्पीनेस को शामिल करना हमारे राष्ट्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है। इस निर्णय से हमारी शिक्षा प्रणाली को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद मिलेगी।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *