केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हुए कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का किया आग्रह
देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री ने रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है और उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना का टेस्ट कराने का आग्रह किया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, मेरा कोरोना का टेस्ट पाजिटिव आया है। मुझे हल्के लक्षण महसूस हुए हैं। मैंने सभी जरूरी दिशा-निर्देशों का ख्याल रखते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं उनसे अनुरोध है कि वे अपना कोरोना का टेस्ट करवा लें।
राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा भी हुए संक्रमित
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट भी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। इससे पहले गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पंवार भी कोरोना पाजिटिव रह चुके हैं। बता दें कि देश में लगातार कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में एक लाख 94 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 9,55,319 हो गई है। देश में अब तक कोरोना के कुल 3,60,70,510 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें से कुल 3,46,30,536 ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 4,84,655 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दैनिक सकारात्मकता दर भी 11.05 फीसद हो गई है।