दो दिन बाद फिर बढ़ी कोरोना के नए मामलों की संख्या, 24 घंटे में 733 की मौत
पिछले कुछ दिनों में गिरावट के बाद बुधवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के नए मामलों की संख्या में फिर से मामूली वृद्धि देखी गई है। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले दो दिनों में नए मामलों की संख्या 13 हजार के आस-पास थी। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में मौतों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस दौरान सात सौ से ऊपर मौतें दर्ज की गई हैं जबकि अगर पूरे हफ्ते में एक या दो दिन को छोड़ दिया जाए तो बाकी दिन मौतों की संख्या तीन सौ के आस-पास थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,156 नए मामले सामने आए हैं वहीं इस दौरान मौतों की संख्या 733 थी। इसके अलावा इस वक्त देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1,60,989 पर पहुंच गया है।
17 हजार से ज्यादा रिकवरी
बीते 24 घंटों के दौरान 17 हजार से ज्यादा रिकवरी दर्ज की गई हैं। इसके साथ ही देश में रिकवरी रेट 98.20 फीसद तक पहुंच गया है, जो मार्च, 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 17,095 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। इसके अलावा देश में फिलहाल 1,60,989 सक्रिय मामले हैं, जो 243 दिनों में सबसे कम हैं।
नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 3,42,31,809 तक पहुंच गया है, जिनमें से 3,36,14,434 रिकवरी हो चुकी हैं और 4,56,386 लोगों की इस जानलेवा वायरस के कारण मृत्यु हो चुकी है। इनमें से 1,60,989 लोगों का फिलहाल इलाज चल रहा है।