23 November, 2024 (Saturday)

तीन तलाक पर असद्दुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, कहा-मुसलमान के लिए शादी एक कांट्रैक्ट

एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असद्दुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को एक साथ तीन जनसभाएं की। मुसलमानों में शादी को एक कांट्रैक्ट बताया। कहा, पीएम मोदी पर अब आवारा जानवरों के गोबर से दौलत पैदा करने का नया जुमला दे रहे हैं। कैसरगंज के जरवल में धोबीघाट के मैदान पर भाजपा और सपा पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि फिरकापरस्ती पार्टियां अल्पसंख्यक समाज को कमजोर करती हैं। हमें एकजुट होकर इनका मुकाबला करना है। प्रत्याशी बिलाल अंसारी को जिताकर विकास के साथ-साथ शिक्षा भी दिलाएंगे।

भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की सरकार बनने पर बाबू सिंह कुशवाहा को ढाई साल मुख्यमंत्री और बाद में ढाई साल के लिए अन्य पिछड़े समाज से मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। चुटकी ली कि सरकार ने यहां के किसानों को दो नौकरी दी है, एक खेत में काम करना और रात में फसल की रखवाली करना। पीएम नरेन्द्र मोदी अब बेसहारा मवेशियों के गोबर से दौलत पैदा करने का नया जुमला दे रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन कारी तौकीर ने किया।

नानपारा के सआदत इंटर कालेज में बलहा के जनाधिकार पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र गौड़ व नानपारा के प्रत्याशी मौलाना लईक के समर्थन जनसभा की। शहर के गेंदघर मैदान में पार्टी प्रत्याशी राशिद जमील के समर्थन में सभा की। तीन तलाक पर बोलते हुए कहा कि मुसलमानों में शादी सात जन्म का रिश्ता नहीं है, महज एक कांट्रैक्ट है। वह भी तब तक के लिए जब तक दोनों के बीच सहमति है। अगर कानून बनाना ही था तो बीवी को छोड़ने वालों पर कार्रवाई का कानून बनाते। ओवैसी ने कहा कि हम देश का नमक खाते हैं उन दोनों का नहीं। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें आजकल मुस्लिम महिलाओं से मुहब्बत हो गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *