Tech News: Instagram Creator Lab भारत में हुआ लॉन्च, नया स्टोरी फीचर भी आया
क्रिएटर्स लैब के अलावा कंपनी ने नया स्टोरीज फीचर और बर्थडे विश फीचर भी लॉन्च किया है। क्रिएटर्स लैब के अलावा इंस्टाग्राम ने तीन नए फीचर पेश किए हैं जिनमें स्टोरीज, डायरेक्ट मैसेज और नोट्स से जुड़े फीचर शामिल हैं।
Instagram ने भारतीय बाजार में क्रिएटर्स लैब (Creator Lab) को लॉन्च कर दिया है। इसके लिए मुंबई में एक इवेंट का आयोजन किया गया था। Instagram का क्रिएटर्स लैब हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है, जबकि कैप्शन के लिए पांच भाषाओं का सपोर्ट है। क्रिएटर्स लैब के अलावा कंपनी ने नया स्टोरीज फीचर और बर्थडे विश फीचर भी लॉन्च किया है। क्रिएटर्स लैब के अलावा इंस्टाग्राम ने तीन नए फीचर पेश किए हैं जिनमें स्टोरीज, डायरेक्ट मैसेज और नोट्स से जुड़े फीचर शामिल हैं।