Share Market: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, 284 अंक उछला Sensex
कल गिरावट पर बंद होने के बाद आज शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी नजर आ रही है। बीएसई का सेंसेक्स 284 अंक उछलकर 43,884.76 और निफ्टी 74.65 अंकों की तेजी के साथ 12,846.35 के स्तर पर करोबार कर रहे हैं।
कल वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच वित्तीय कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 580 अंक टूट गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में कुछ समय के लिए 44,230 अंक के उच्चस्तर पर जाने के बाद नीचे आया। अंत में सेंसेक्स 580.09 अंक या 1.31 प्रतिशत के नुकसान से 43,599.96 अंक पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 166.55 अंक या 1.29 प्रतिशत के नुकसान से 12,771.70 अंक पर आ गया। दिन में कारोबार के दौरान निफ्टी 12,963 अंक के उच्चस्तर तक गया।