23 November, 2024 (Saturday)

शाहबाज शरीफ ने इमरान खान को ‘चोर’ बताया, इस्तीफा मांगा

पाकिस्तान नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और प्रतिदिन अदालती सुनवाई की मांग की है। जियो न्यूज के अनुसार, विपक्ष के नेता ने कहा कि पाकिस्तान के संविधान और इसके कानूनों के मुताबिक कोई ‘चोर’ प्रधानमंत्री के पद पर नहीं रह सकता। इमरान खान कानून की नजर में ‘चोर’ और झूठा साबित हुए हैं। उन्हें हर हाल में त्यागपत्र दे देना चाहिए। शाहबाज ने यह टिप्पणी उस मीडिया रिपोर्ट के सामने आने के बाद की है, जिसमें कहा गया है कि निर्वाचन आयोग ने सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ द्वारा लाखों रुपये का फंड छिपाने का पता लगाया है।

पीएमएल-एन ने शुक्रवार को अपने अध्यक्ष शाहबाज शरीफ का बयान ट्विटर पर साझा किया। इसमें कहा गया है कि एक ऐसा व्यक्ति जो तथ्य छिपाता है, चोरी करता है और झूठ बोलता है, उसे संवैधानिक, सरकारी या राजनीतिक पार्टी में किसी पद पर नहीं होना चाहिए। दूसरी तरफ, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने दावा किया है कि उसने निर्वाचन आयोग से कुछ भी नहीं छिपाया है। शाहबाज शरीफ ने पूछा कि कानून यदि नवाज शरीफ जैसे लोकप्रिय नेता पर लागू होता है तो इमरान खान पर इसे क्यों नहीं लागू होना चाहिए।

फजलुर रहमान का आरोप, चुनाव आयोग से छुपाई अपने 53 बैंक अकाउंट की जानकारी

जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख फजलुर रहमान ने भी प्रधानमंत्री इमरान खान पर आरोप लगाया। रहमान ने कहा कि इमरान खान ने चुनाव आयोग से अपने 53 बैंक अकाउंट के बारे में नहीं बताया है। उन्होंने यह बात छिपाई है। विपक्षी नेता ने कहा कि पीटीआई चोरों की पार्टी है और यह एकमात्र ऐसी पार्टी थी जिसने राजनीति में अपशब्द बोलने की संस्कृति की शुरुआत की। जियो न्यूज ने बताया कि फजलुर रहमान ने देश के चुनाव आयोग द्वारा संयुक्त रूप से जारी एक रिपोर्ट के संबंध में यह बयान दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *