PL 2024 में टूटकर रहेगा शतकों का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 17 साल में नहीं लगी जितनी सेंचुरी
नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव के शतक ने आईपीएल में कई नए रिकॉर्ड बना डाले. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 102 रन की पारी खेलने के साथ ही सूर्या ऐसे दूसरे बैटर बन गए हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए दो शतक बनाए हैं. उनसे पहले सिर्फ रोहित शर्मा ही यह कमाल कर सके हैं. लेकिन बात सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए शतक बनाने की नहीं है. कई और रिकॉर्ड भी हैं, जो सूर्या की पारी के दौरान बने.
मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 51 गेंद पर 102 रन की पारी खेली. यह आईपीएल 2024 में 12वां मौका है, जब किसी बैटर ने शतकीय पारी खेली है. इसके साथ ही आईपीएल में एक सीजन (2023) में सबसे अधिक 12 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी भी हो गई है. आईपीएल में अभी 19 मैच और होने हैं. ऐसे में पूरी संभावना है कि सीजन में सबसे अधिक शतक का नया रिकॉर्ड बनकर रहेगा.
सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए चौथा शतक बनाया है. इस नंबर पर उनसे ज्यादा शतक सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल (5) ही लगा सके हैं. डेविड मिलर 4 शतक के साथ बराबरी पर हैं.