पेंटागन बोला अफगानिस्तान की स्थिति गंभीर, काबुल को अलग-थलग करने की कोशिश कर रहा तालिबान
अफगानिस्तान में तालिबान के आगे बढ़ने की तेज गति बरकरार है। कट्टरपंथी लड़ाकों ने देश के कई बड़े शहरों पर भी कब्जा कर लिया है। पेंटागन ने कहा है कि तालिबान के आतंकवादी राजधानी काबुल को अलग-थलग करने की कोशिश कर रहे हैं और जमीनी स्थिति गंभीर रूप से चिंताजनक है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका अफगान सेनाओं का अमेरिका समर्थन करना जारी रखेगा। यह समय अफगानिस्तान के लोगों, वहां के नेतृत्व और सेना के एकजुट होने का है।
पेंटागन ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा था कि तीन पैदल सेना बटालियन, लगभग 3,000 सैनिकों को 48 घंटे के भीतर काबुल हवाई अड्डे पर तैनात किया जाएगा, ताकि अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों और अफगान विशेष आप्रवासी वीजा (एसआईवी) आवेदकों को तालिबान के हमले को देखते हुए जल्द से जल्द निकाला जा सके।
उधर, हाल के हफ्तों में कई अफगान शहरों और देश के 34 प्रांतों में से लगभग आधे में अफगान बलों और तालिबान आतंकवादियों के बीच भारी लड़ाई देखने को मिल रही है। तालिबान ने दावा किया है कि उसने शुक्रवार को अन्य तीन प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा कर लिया है। लोगर प्रांत की राजधानी पुल-ए-आलम काबुल से लगभग 60 किमी दूर है, जिसपर तालिबान ने कब्जा किया है।