01 November, 2024 (Friday)

Lucknow: सड़क किनारे पड़ा मिला किसान का शव, गले व शरीर के कई अंगों पर थे चोट के निशान

राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में एक किसान का शव सड़क किनारे पड़ा मिला है। किसान के गले व शरीर के कई अंगों पर चोट के निशान थे और पैर के अगूंठे से खून बह रहा था।

राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह किसान मखोले (70) का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। मृतक के गले के साथ ही शरीर के अन्य अंगों पर भी चोट के निशान थे जिससे आशंका व्यक्त की जा है कि किसी ने उसकी हत्या की होगी। शव के पास ही मृतक का गमछा, चप्पल और एक ईंट पड़ी थी। मृतक के परिजनों ने एक सिपाही की मिलीभगत से गांव के ही एक युवक पर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों से साथ काफी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने बनी-मोहन रोड जाम कर दिया। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो की मांग थी कि आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसीपी विनय द्विवेदी ने आक्रोशित परिजनों को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देकर शांत कराया।

बंथरा थाना क्षेत्र के नानमऊ निवासी मखोले (70) गांव के सुनील कुमार सहित कुछ लोगों के साथ वाराणसी काशी-विश्वनाथ के दर्शन करने गये थे। इसी रात मखोले के घर में बदमाशों ने उनके परिजनों को बंधक बनाकर लूटपाट की थी। इस घटना में मखोले के बेटे पप्पू ने सुनील के चचेरे भाई संजय कुमार व जितेन्द्र सहित कुछ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस आरोपियों को थाने लाकर छोड दिया था।

आरोप है कि थाने से बाहर निकलते ही आरोपियों ने मृतक मखोले के बेटे पप्पू को उसके घर में मर्डर करने की धमकी दी थी। मृतक के बेटे पप्पू ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि तीर्थयात्रा से वापस लौटने के दौरान लूटपाट की घटना के आरोपी संजय कुमार का चचेरा भाई सुनील मंगलवार की देर शाम उनके पिता का सामान लेकर घर पहुंचा और बताया कि वह रास्ते में है लेकिन उसके पिता घर नहीं पहुंचे। सुबह सुनील घर आया और उसने बताया कि उसके पिता का शव जंगल में पड़ा है जाकर ले आए।

पप्पू ने बताया कि वह घटना स्थल पर पहुंचता इससे पहले ही सुनील हरौनी चौकी के सिपाही रामानन्द त्रिपाठी के साथ मौके पर पहुंचा। यही नहीं पप्पू का यह भी आरोप है कि सुनील ने घटनास्थल पर पुलिस की मौजूदगी में उसके साथ मारपीट की और अन्य लोगों की हत्या किये जाने की भी धमकी दी। पुलिस ने सुनील को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *