IPL 2022: केकेआर के फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द खेलता हुआ नजर आएगा ये आस्ट्रेलियाई गेंदबाज
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में कोलकाता ने भले ही डिफेंडिंग चैंपियन को हराकर जीत के साथ अपनी शुरुआत की हो लेकिन दूसरे मैच में टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल रही है। आरसीबी के स्पिनरों के सामने टीम का शीर्ष क्रम लाचार नजर आया था और पूरी टीम केवल 128 रन बनाकर आलआउट हो गई थी। लेकिन अब इस खेमे के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है दरअसल कोलकाता गेंदबाजी लाइनअप की जान पैट कमिंस भारत पहुंच गए हैं और फिलहाल क्वरंटाइन में हैं।
वे केकेआर के चौथे मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। केकेआर के ट्विटर हैंडल से उनकी एक तस्वीर पोस्ट की गई जिसमें लिखा गया है कि ‘पैट इज बैक’ केकेआर ने इस बार कमिंस को 7.25 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा था।
पहले मैच से क्यों उपलब्ध नहीं थे कमिंस?
दरअसल पैट कमिंस पाकिस्तान दौरे पर थे जहां आस्ट्रेलिया की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही थी। आस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस के नेतृत्व में ये सीरीज 1-0 से अपने नाम किया था। दो दशकों बाद पाकिस्तान में आस्ट्रेलिया ने कोई टेस्ट सीरीज जीता था। इस जीत के सूत्रधार रहे थे पैट कमिंस जिन्होंने तीसरे टेस्ट में 8 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी। वर्तमान में आस्ट्रेलिया की टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है जिस टीम का हिस्सा पैट कमिंस नहीं है। इस कारण से वो कोलकाता से देर से जुड़े।
दरअसल कमिंस आस्ट्रेलिया के इकलौते खिलाड़ी नहीं है जो आइपीएल में देर से जुड़े हैं। उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, जोश हेजलवुड, डेविड वार्नर जैसे कई नाम हैं जो अपनी-अपनी आइपीएल टीमों से नहीं जुड़ पाए हैं। उम्मीद है कमिंस की तरह बाकी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी आइपीएल में जल्द से जल्द उपलब्ध होंगे जिससे फैंस को और भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।