IIT धनबाद में बीटेक की 64 सीटें खाली, JoSAA को भेजी जाएगी रिपोर्ट
आईआईटी आईएसएम धनबाद में सत्र 2020 में बीटेक में 64 सीटें खाली रह गईं। अब इन सीटों के भरे जाने की कोई संभावना नहीं है। आईआईटी आईएसएम में चालू सत्र में 1125 सीटें है। इनमें से जेईई एडवांस क्वालीफाई 1013 मेधावी छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लिया। 48 छात्र-छात्राओं ने प्रिपएरिटी कोर्स में एडमिशन लिया है। इस कारण 64 सीटें अभी खाली हैं। ऑनलाइन एडमिशन की तिथि खत्म हो गई है। अब तक हुए एडमिशन के संबंध में रिपोर्ट ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) को भेजी जाएगी। संस्थान ने 1008 छात्रों का ईमेल आईडी भी जारी कर दिया है।
बताते चलें कि आईआईटी आईएसएम में 1125 सीटों के लिए 1125 छात्रों को सीट आवंटित की गई। इनमें से 11 सौ छात्रों ने रिपोर्ट की। 25 छात्रों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। इन छात्रों को सीधे संस्थान में एडमिशन का अंतिम मौका दिया गया था। 15 नवंबर से 22 नवंबर तक ऑनलाइन एडमिशन में से कुल 1125 सीटों में से 1061 छात्रों (48 प्रिपएरिटी कोर्स समेत) ने ही एडमिशन लिया। 26 नवंबर को परिचय सत्र का आयोजन होगा। एक दिसंबर से नामांकित छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी।
जानकारों का कहना है कि जेईई एडवांस में कमजोर छात्रों का नामांकन प्रिपएरिटी कोर्स में लिया जाता है। एससी-एसटी छात्रों को एक साल पढ़ाई के बाद सीधे बीटेक में एडमिशन दिया जाता है। धनबाद, भुवनेश्वर, भिलाई, खड़गपुर के प्रिपएरिटी कोर्स के छात्रों का नामांकन इस बार आईआईटी खड़गपुर में हुआ है। चारों आईआईटी के प्रिपएरिटी कोर्स के छात्रों की पढ़ाई इस बार खड़गपुर में हो रही है। अगले सत्र में जोन के दूसरे आईआईटी में प्रिपएरिटी कोर्स के छात्र पढ़ाई करेंगे। एक साल की पढ़ाई के बाद ये छात्र बीटेक की पढ़ाई के लिए धनबाद समेत अपने-अपने संस्थान में रिपोर्ट करेंगे।
आईआईटी धनबाद जेईईए के चेयरमैन, प्रो. आरके दास ने बताया कि आईआईटी आईएसएम में 1008 सीटों पर बीटेक में व 48 नामांकन प्रिपएरिटी कोर्स में हुआ है। 64 सीटें बची हुई हैं।