Govt Scheme: क्या है सरकार की लखपति दीदी योजना, जिसके अंतर्गत सरकार दे रही बिना ब्याज के 5 लाख रुपये का लोन
Lakhpati Didi Yojana: देश में महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक स्तर पर सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार कई शानदार योजना का संचालन कर रही है। इसी कड़ी में आज हम आपको सरकार की एक बेहद ही खास स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। सरकार की इस स्कीम का नाम लखपति दीदी योजना है। इस योजना का संचालन खासतौर पर महिलाओं के लिए किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों में आपने लखपति दीदी योजना का जिक्र कई बार सुना होगा। इसके अलावा अंतरिम बजट पेश करते समय निर्मला सीतारमण ने भी इस योजना का जिक्र किया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि स्कीम के अंतर्गत सरकार 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं लखपति दीदी योजना के बारे में विस्तार से –
यह स्कीम महिलाओं के लिए एक स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम है। योजना के अंतर्गत महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें पैसा कमाने योग्य बनाया जाता है। योजना महिलाओं को आर्थिक स्तर पर मजबूत करती है और उनको स्वारोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।
लखपति दीदी योजना के अंतर्गत महिलाओं को 1 से लेकर 5 लाख रुपये का लोन दिया जाता है। इस लोन पर महिलाओं को किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना होता है। यानी महिलाएं इस योजना के अंतर्गत अपना बिजनेस शुरू करने के लिए ब्याज मुक्त लोन लोन ले सकती हैं।
स्कीम का लाभ लेने के लिए महिलाओं को किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ना होगा। अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लेना चाहती हैं तो इसके लिए आपको क्षेत्रीय स्वयं सहायता समूह कार्यालय में जाकर अपने जरूरी दस्तावेज और बिजनेस प्लान को जमा करना है।
इसके बाद आपके आवेदन को वेरिफाई करके अप्रूव किया जाएगा। लखपति दीदी योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है वरना आपके आवेदन को रद्द किया जा सकता है। इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेजों की जरूरत होगी।