CSBC बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2020 : बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की नई तारीख घोषित
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), ने बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा की तारीख तय कर दी है। यह परीक्षाएं 14 और 21 मार्च को आयोजित की जाएंगी। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन पहले ही 13 नवंबर से चल रहा है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसम्बर है। आपको बता दें कि पुलिस में सिपाही के 8415 पदों पर बहाली के लिए यह भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू
चयन पर्षद ने इसके लिए लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। यदि सेंटर उपलब्ध होता है तो अगले वर्ष, 14 औऱ 21 मार्च को परीक्षा आयोजित की जाएगी। केन्द्रीय चयन पर्षद के माध्यम से सिपाही और समकक्ष कई पदों पर बहाली की जा रही है। लिखित और शारीरिक परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है। 16 दिसम्बर को वनरक्षी के 484 पदों के लिए दो पालियों में लिखित परीक्षा निर्धारित है। वहीं वनपाल के 236 पदों के लिए 20 दिसम्बर को लिखित परीक्षा होगी। इसके अलावा चालक सिपाही के 1722 पदों के लिए 3 जनवरी, 2021 और होमगार्ड सिपाही के 551 पदों के लिए अगले वर्ष 24 जनवरी को लिखित परीक्षा होनी है। वहीं, पुलिस में सिपाही के 11880 पदों समेत विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए शारीरिक परीक्षा की तिथि पहले ही घोषित की जा चुकी है। होमगार्ड में सिपाही चालक के 98 पदों के लिए 27 व 28 नवम्बर को शारीरिक परीक्षा होनी है। इसके बाद बाकी पदों के लिए परीक्षा होगी।