23 November, 2024 (Saturday)

देश में बीते 24 घंटों में आए 13 हजार से अधिक मामले, एक दिन में 585 मौतें

देश में कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार जारी है। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 500 से अधिक लोगों की मौत भी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13,451 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 585 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में 14, 021 कोरोना मरीज ठीक हुए, वहीं टोटल रिकवरी की बात करें तो अब तक उनकी संख्या 3,35,97,339 हो चुकी हैं। भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,62,661 है जो कि पिछले 242 दिनों में सबसे कम है। वीकली पोजिटिविटी रेट 1.24% है जो कि पिछले 32 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है। डेली पोजिटिविटी रेट 1.10% है जो कि पिछले 22 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घंटे में 55,89,124 वैक्सीनेशन हो चुका है. अब तक कुल 1,03,53,25,577 वैक्सीनेशन हो चुका है।

कर्नाटक में मिले डेल्टा के नए वैरिएंट AY.4.2 वैरिएंट के मामले

कर्नाटक में कोरोना वायरस के एक नए वैरिएंट के दो संदिग्ध मामले पाए गए हैं। इससे राज्य सरकार की चिंता ब़़ढ गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि दोनों मामलों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। नए वैरिएंट को डेल्टा का नया स्वरूप बताया जा रहा है।

बंगाल में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी पर केंद्र का निर्देश

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से संक्रमण के मामलों और मौतों की तत्काल समीक्षा करने को कहा है। साथ ही केंद्र ने त्योहारी सीजन में कोविड बचाव संबंधी सावधानियां सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य सचिव को जारी पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि राज्य में पिछले 30 दिन के दौरान संक्रमण के 20,936 नए मामले और 343 मरीजों की मौत के मामले दर्ज किए गए हैं जोकि इस अवधि में भारत में सामने आए नए मामलों का 3.4 फीसदी जबकि मौत के मामलों का 4.7 फीसदी है। कोलकाता में संक्रमण के मामलों में वृद्धि पर चिंता जताते हुए भूषण ने कहा कि 21 अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान जिले में औसत दैनिक मामलों के मद्देनजर अत्याधिक मामले सामने आए।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *