Coronavirus In UP: हर तरफ कोरोना का खौफ, आगरा-मेरठ समेत UP के इन अस्पतालों में जमकर बवाल, तोड़फोड़
लखनऊ
कोरोना वायरस का संक्रमण यूपी में कहर मचा रहा है। वहीं मरीजों से अटे पड़े अस्पतालों में भारी हंगामा और तोड़फोड़ की खबरें सामने आ रही हैं। यूपी के आगरा, मेरठ और गाजियाबाद जिले में इस तरह का मामला सामने आया। यहां पर मरीज को इलाज न मिलने पर तीमारदारों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। इसके अलावा इटावा के कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
आगरा के अस्पताल में मरीज की मौत की अफवाह पर बवाल
आगरा के एक बड़े हॉस्पिटल में मरीज की मौत की अफवाह पर तीमारदारों ने बवाल कर दिया। हॉस्पिटल में भी जमकर तोड़फोड़ की गई। आईसीयू वार्ड के शीशे तहस-नहस कर दिए गए। मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक न्यू आगरा क्षेत्र स्थित अबुल उलाह दरगाह के पास मोहल्ले में रहने वाले इरफान को सेप्टीसीमिया की समस्या थी। परिजनों ने उन्हें दीवानी स्थित लोटस हॉस्पिटल में भर्ती कराया। मंगलवार दोपहर को मरीज के मरने की अफवाह फैल गई। इस पर परिजन भड़क गए।