22 November, 2024 (Friday)

Chess tournament: प्रज्ञानानंदा चौथे स्थान पर रहे, कार्लसन ने जीता सुपरबेट टूर्नामेंट

वारसॉ: भारत के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा सुपरबेट रेपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट ( Rapid and Blitz chess tournament) में शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे स्थान पर रहे जबकि मैग्नस कार्लसन ने शीर्ष स्थान हासिल किया. यह टूर्नामेंट ग्रैंड चेस टूर का हिस्सा है. अंतिम दिन कार्लसन ने ब्लिट्ज वर्ग में नौ में से आठ अंक जुटाकर शीर्ष स्थान हासिल किया. चीन के वेई यी अंतिम दिन 2.5 अंक की बढ़त के साथ उतरे थे लेकिन अंतिम नौ बाजियों में पांच ही अंक जुटा सके और दूसरे स्थान पर रहे.

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन ने अंतिम दिन सात बाजी जीती और दो ड्रॉ की. उन्होंने कुल 26 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. वेई उनसे आधा अंक पीछे दूसरे स्थान पर रहे.पोलैंड के डुडा यान क्रिस्टोफ ने 19.5 अंक के साथ तीसरा जबकि प्रज्ञानानंदा ने 19 अंक के साथ चौथा स्थान हासिल किया.

भारत के अर्जुन एरिगेसी 18 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे. नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव ने 17.5 अंक के साथ छठा जबकि किरिल शेवचेनकोव ने 17 अंक के साथ सातवां स्थान हासिल किया. अनीष गिरी 14 अंक के आथ आठवें स्थान पर रहे. जर्मनी के विन्सेंट केमेर उनसे आधा अंक पीछे नौवें स्थान पर रहे जबकि विश्व चैंपियनशिप के चैलेंजर डी गुकेश ने 12.5 अंक के साथ 10वां स्थान हासिल किया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *