02 November, 2024 (Saturday)

BPSSC: बिहार पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा 102 केन्द्रों पर होगी

बिहार पुलिस में दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए 29 नवम्बर को होनेवाली मुख्य लिखित परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) यह परीक्षा आयोजित कर रहा है। राज्य के 12 जिलों में इसके लिए 102 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी।

कोरोना के चलते तीन बार हुआ स्थगित
बिहार पुलिस और कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय के अधीन दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है। पिछले साल इसका विज्ञापन निकाला गया था। दिसम्बर में संयुक्त प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसका परिणाम 28 जनवरी को जारी किया गया था। मुख्य लिखित परीक्षा के लिए तीन बार तारीख घोषित की गई पर कोरोना व चुनाव की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा।
मुख्य लिखित परीक्षा में 50072 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया जा चुका है। अभ्यर्थियों को ज्यादा दूर न जाना पड़े, इसके लिए राज्य के 12 जिलों नालंदा, गया, भोजपुर, रोहतास, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर और बेगूसराय में सेंटर बनाये गए हैं। कुछ दिक्कतों की वजह से पटना में सेंटर नहीं दिया गया है। यहां के अभ्यर्थी गया, नालंदा और मुजफ्फरपुर में परीक्षा देंगे।

22 दिसम्बर 2019 को हुई थी प्रारंभिक परीक्षा
दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पद के लिए 22 दिसम्बर 2019 को प्रारंभिक परीक्षा हुई थी। इसमें करीब 5.85 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम 28 जनवरी को जारी किया गया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *