BJP को ओडिशा में क्यों मिलना चाहिए एक मौका?
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा को ओडिशा में एक मौका मिलना चाहिए. इंटरव्यू के दौरान ओडिशा में भाजपा और बीजेडी के गठबंधन न होने से जुड़े एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को ओडिशा की सेवा करने का मौका मिलना चाहिए, क्योंकि वह राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है.’
दरअसल, ओडिशा में में बीजू जनता दल (बीजेडी) के साथ गठबंधन नहीं होने पर नेटवर्क18 ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी के एक सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भाजपा ने वहां अलग से काम किया है. बीजद ने हमें कई अन्य पार्टियों की तरह केंद्र में मुद्दा-आधारित समर्थन दिया है. और ऐसे बहुत से दल हैं, जो हमें मुद्दों के आधार पर समर्थन देते रहे हैं. इसलिए बीजेडी का नाता हमारे सगं वो रहा है.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘ओडिशा की पूरी अस्मिता खत्म हो रही है. ओडिशा की अस्मिता संकट में है. उड़िया भाषा खतरे में आ रही है और मैं नहीं मानता हूं कि ओडिशा के लोग अब लंबे अरसे तक सहन कर सकते हैं. ओडिशा में काफी संसाधन हैं. आज ओडिशा देश का सबसे धनी स्टेट बन सकता था. लेकिन क्या हालत बनाकर रख दी है. आज ओडिशा के सामान्य मान्विकी के एस्पिरेशनल हैं. मुझे लगता है कि हमें ओडिशा की सेवा करने का एक मौका मिलना चाहिए. हम ओडिशा को कहां से कहां पहुंचा देंगे.’
गौरतलब है कि ओडिशा में 21 लोकसभा सीटों के साथ 224 सदस्यीय राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 13, 20, 25 मई और 1 जून को चार चरणों में मतदान होगा. दोनों दलों ने घोषणा की है कि वे ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन नहीं करेंगे. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेडी ने 112 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी ने 23 सीटें जीती थीं और कांग्रेस को नौ सीटें मिली थीं. दूसरी ओर, 2019 के लोकसभा चुनावों में 21 सीटों में से, बीजद ने 12 सीटें हासिल कीं, जबकि भाजपा ने आठ सीटें हासिल कीं, वहीं कांग्रेस एक सीट मिली थी.