BHU में योग के शॉर्ट टर्म कोर्स में लें एडमिशन, शरीर रहेगा फिट कमाई का भी मिलेगा मौका
वाराणसी: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में कई शॉर्ट टर्म कोर्स चलाए जाते हैं. इन शॉर्ट टर्म कोर्स के जरिए आप अपने भविष्य को भी बेहतर बना सकते हैं. इन्ही कोर्स में से एक है शॉर्ट टर्म योग सर्टिफिकेट कोर्स. जिससे आप खुद के शरीर को फिट रखने के साथ भविष्य में अच्छी कमाई की राह भी तैयार कर सकते हैं. इस कोर्स में एडमिशन के लिए फॉर्म मिलना शुरू हो गया है.
विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक,विश्वविद्यालय में स्थित एलडी गेस्ट हाउस के सामने प्रकाशन विक्रय पटल केंद्र से इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए फॉर्म ले सकते है.फॉर्म के लिए सिर्फ 50 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. 20 मई से 10 जून 2024 तक यह फॉर्म प्राप्त किए जा सकते है. जांच के बाद 25 जून तक पहली लिस्ट जारी हो सकती है.
इन्हें मिलती है वरीयता
योग साधना केंद्र के समन्वयक और मानिक निदेशक प्रोफेसर राजाराम शुक्ल ने बताया कि इस कोर्स में विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स, शिक्षक ,कर्मचारी और उनके परिवार के अलावा बाहरी लोगों को भी प्रवेश मिलता है.हालांकि वरीयता स्टूडेंट्स, शिक्षक और कर्मचारियों को दी जाती है.चार महीने के इस अंशकालीन कोर्स में प्रैक्टिकल के साथ थ्योरी भी पढ़ाई जाती है.
योग ट्रेनर बन कर रहे अच्छी खासी कमाई
बताते चलें कि चार महीने के इस कोर्स के लिए कुल 300 सीटें है. इसके अलावा इसकी फीस 2000 रुपये निर्धारित की गई है. 4 महीने का कोर्स पूरा होने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से इसका सर्टिफिकेट भी दिया जाता है.विश्वविद्यालय की ओर से 50 सालों से योग के लिए इन कोर्स को चलाया जा रहा है.इस कोर्स के बाद कई स्टूडेंट्स देश के अलग अलग हिस्सों में योग ट्रेनर बन अच्छी खासी कमाई भी कर रहे है.