धर्मेंद्र से नहीं देखी जा रही किसानों की हालत, बोले- सरकार को जल्द कुछ करना चाहिए
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने किसान आंदोलन के सपोर्ट में एक बार फिर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि किसारों का दर्द उनसे देखा नहीं जा रहा है। ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द से इस समस्या का समाधान निकलना चाहिए।
धर्मेंद्र ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह काफी चिंतित और दुखी नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, ”मैं किसान भाइयों की पीड़ा को देखकर बहुत दुखी हूं। सरकार को जल्द कुछ करना चाहिए।” धर्मेंद्र के इस ट्वीट पर उनके फैन्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इससे पहले भी धर्मेंद्र ने किसानों के सपोर्ट में एक ट्वीट किया था, लेकिन उन्होंने कुछ देर बाद ही उस ट्वीट को डिलीट कर दिया। इसके लिए सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। धर्मेंद्र ने ट्वीट किया था, ”सरकार से प्रार्थना है, किसान भाइयों की समस्याओं का कोई हल जल्द तलाश कर लें। कोरोना के केस दिल्ली में बढ़ते जा रहे हैं। यह काफी दर्दभरा है।”
इससे पहले कई सेलेब्स किसानों के समर्थन में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके हैं जिसमें दिलजीत दोसांझ, सोनू सूद, रितेश देशमुख, तापसी पन्नू, एमी विर्क, प्रियंका चोपड़ा, जसबरी जस्सी, गुरदास मान, खेसारी लाल यादव जैसे सितारे शामिल हैं।
बता दें कि हाल ही में दिलजीत दोसांझ कृषि बिल के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के लिए 1 करोड़ रुपये दान में दिया था ताकि वे सर्दी से बचने के लिए कम्बल और गर्म कपड़े खरीद सकें।