भाजपा विधायक महेंद्र पाल सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बताई थाने में भाई के साथ हुई घटना
पिपराइच के भाजपा विधायक महेंद्र पाल सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शाहपुर थाने में भाई के साथ हुई घटना की जानकारी दी। बुधवार को उन्होंने मिलने के लिए समय मांगा था। मुलाकात के बाद बाहर निकले विधायक ने फिलहाल मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास से जुड़े मामले में मुख्यमंत्री से मिलने गए थे। एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी मामले की जांच कर रहे हैं।
यह है मामला
सात दिसंबर को विधायक महेंद्र पाल सिंह के छोटे भाई रमाशंकर सिंह अपने दोस्त राहुल गुप्ता के साथ कार से मेडिकल कालेज की तरफ जा रहे थे। एचएन सिंह चौराहे पर स्कूटी से उनकी कार टकरा गई। जिससे उनकी गाड़ी का बंपर टूट गया था। गाड़ी से उतर कर विधायक के भाई नुकसान का जायजा ले रहे थे, इसी दौरान महिला के फोन करने पर शाहपुर थाने पर तैनात दारोगा रवि प्रकाश यादव व सिपाही अनिल यादव पहुंच गए। यह जानने के बाद भी कि रमाशंकर सिंह विधायक के भाई हैं, पुलिस वाले उन्हें थाने उठा ले गए और इंस्पेक्टर की मौजूदगी में उनके साथ मारपीट की। भाजपा के नेताओं के पहुंचने पर पुलिस ने विधायक के भाई को थाने से छोड़ा।
निलंबित हो चुका है दारोगा
शिकायत पर एसएसपी ने रवि प्रकाश को निलंबित कर दिया था और दरोगा छोटेलाल तथा सिपाही अनिल यादव को लाइनहाजिर कर दिया पर केस नहीं दर्ज हुआ था। विधायक व उनके भाई इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। वह थानेदार को हटाने व पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि विधायक के भाई व महिला ने मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। एसएसपी सिटी जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।