अमेजन 2.9 करोड़ लोगों को देगा काम करने की ट्रेनिंग
कोरोना वायरस महामारी के चलते बहुत से लोगों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी हैं। ऐसे में अमेजन कंपनी की तरफ से एक बेहतरीन घोषणा की गई है। बीते गुरुवार अमेजन ने घोषणा की कि वह 2025 तक दुनियाभर में 29 मिलियन लोगों को क्लाउड कंप्यूटिंग स्किलस्स की ट्रेनिंग देगी।
बीते साल कंपनी ने अमरीका में अपने 100,000 कर्मचारियों के लिए 700 मिलियन डॉलर खर्च किए थे। आने वाले नये प्रयास पहले से मौजूद प्रोग्राम में ही किए जाएंगे। इसके साथ ही इसमें गैर लाभकारी संस्थाओं, स्कूलों और अन्य के साथ साझेदारी की जाएगी।
अमेजन की यह नई पहल उन लोगों के लिए है जो अभी कंपनी के कर्मचारी नहीं हैं। इसके पीछे का उद्देश्य उच्च तकनीकी पदों को भरने के लिए लोगों को क्लाउड-कंप्यूटिंग में काम करने के लिए आवश्यक ट्रेनिंग देना है। कुछ प्रतिभागियों को अमेजन में ही नौकरी मिल सकती है वहीं दूसरी ओर वे अन्य कंपनियों द्वारा भी काम पर रखे जा सकते हैं।
स्किल्स को बेहतर करने में मिलेगी मदद
कंपनी के अनुसार, प्रारंभिक लेवल पर सपोर्ट पोजीशन के लिए काम ढूंढ रहे इंजीनियर्स को फ्री ट्रेनिंग क्लाउड से खासी मदद मिलेगी। यह उन इंजीनियर्स की भी मदद करेगा जो मशीन लर्निंग या साइबर सुरक्षा में अपनी निपुणता को बढ़ाना चाहते हैं।
अमेजन वेब सर्विस की वाइस प्रेसीडेंट, टेरेसा कार्लसन कहती हैं कि ऐसा रोज सुनने को मिलते है कि कंपनियों को टेकनिकल पदों को भरने के लिए सही लोग नहीं मिल पाते हैं क्योंकि ज्यादातर कंपनियों ने अपनी प्रक्रियाओं और प्रोसेस को क्लाउड पर शिफ्ट कर दिया है।
उन्होंने कहा, हम चाहते हैं हमारे उपभोक्ताओं के पास सारे सही स्किल्स होने चाहिए यदि वे डिजिटल बदलाव की ओर रुख कर रहे हैं तो।