25 November, 2024 (Monday)

पिंक बॉल से प्रैक्टिस मैच खेलने नहीं उतरे विराट कोहली, ये है भारत की प्लेइंग इलेवन

India vs Australia A: भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा प्रैक्टिस मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ये मुकाबला 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच की तैयारी की वजह से पिंक बॉल से खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हिस्सा नहीं ले रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर से अजिंक्य रहाणे टीम के कप्तान हैं, जिन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

भारतीय टीम की निगाहें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले सही ओपनिंग कॉम्बिनेशन चुनने पर होंगी। इसके अलावा क्या हनुमा विहारी को एक स्पेशल बैट्समैन के तौर पर खिलाया जा सकता है, इस पर टीम मैनेजमेंट की निगाहें रहेंगी। चेतेश्वर पुजारा फिलहाल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ के पास खुद को साबित करने का मौका है, लेकिन खबर लिखे जाने तक मयंक अग्रवाल आउट हो गए हैं।

India vs Australia A: भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा प्रैक्टिस मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ये मुकाबला 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच की तैयारी की वजह से पिंक बॉल से खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हिस्सा नहीं ले रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर से अजिंक्य रहाणे टीम के कप्तान हैं, जिन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

भारतीय टीम की निगाहें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले सही ओपनिंग कॉम्बिनेशन चुनने पर होंगी। इसके अलावा क्या हनुमा विहारी को एक स्पेशल बैट्समैन के तौर पर खिलाया जा सकता है, इस पर टीम मैनेजमेंट की निगाहें रहेंगी। चेतेश्वर पुजारा फिलहाल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ के पास खुद को साबित करने का मौका है, लेकिन खबर लिखे जाने तक मयंक अग्रवाल आउट हो गए हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया ए की प्लेइंग इलेवन

जो बर्न्स, मार्कस हैरिस, निक मैडिंसन, बैन मैकडरमॉट, कैमरोन ग्रीन, जैक विल्डरमुथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, विल सदरलैंड, मिचेल स्वेप्सन और हैरी कॉनवे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *