10,000 से अधिक रूसी सैनिकों को लगाई गई कोरोना वायरस से बचाव की वैक्सीन: रक्षा मंत्रालय
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेंकोव ने कहा कि 10,000 से अधिक रूसी सैनिकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीका लगाया गया है। बताया गया कि स्पुतनिक वी टीका प्राप्त करने के लिए कोई भी पंजीकरण नहीं किया गया है। कोनाशेंकोव ने बताया, ‘रूसी रक्षा मंत्रालय को 14,500 टीके मिले हैं, 10 दिसंबर तक 10,000 से अधिक सैनिकों को टीका लगाया गया है।’ प्रवक्ता ने कहा कि सफल क्लिनिकल परीक्षण और यह तथ्य कि सभी सैनिकों ने टीकाकरण के बाद प्रतिरक्षा विकसित कर ली है, स्पुतनिक वी की सुरक्षा और प्रभावकारिता की गारंटी है।
उन्होंने बताया कि सैनिकों द्वारा स्पुतनिक वी वैक्सीन लगाए जाने को लेकर सहमति थी। योजना के तहत, रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू द्वारा अनुमोदित, लगभग 100,000 सर्विसमैन को साल के अंत तक COVID -19 से बचाव के लिए टीका लगाया जाना है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए सैन्य डॉक्टरों की 300 ब्रिगेड बनाई गई हैं।
बता दें कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश देने के तीन दिन के भीतर पिछले हफ्ते शनिवार को रूस में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सार्वजनिक टीकाकरण अभियान शुरू हो गया था। सबसे पहले डॉक्टरों, शिक्षकों और ज्यादा खतरा झेल रहे अन्य लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, ऐसा बताया गया था। वहीं, रूस कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण शुरू करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। पुतिन ने देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी बढ़ोतरी को देखते हुए जल्द टीकाकरण शुरू करने का आदेश दिया था। रूस ने यह टीकाकरण अभियान स्वविकसित वैक्सीन स्पुतनिक वी का परीक्षण काल पूरा होने से पहले ही शुरू कर दिया है। रूस में इस समय वैक्सीन की 20 लाख खुराक तैयार हैं।