01 November, 2024 (Friday)

सीएम योगी आदित्‍यनाथ से मिलकर थाने में भाई की पिटाई की शिकायत करेंगे भाजपा विधायक Gorakhpur News

पिपराइच के विधायक महेंद्र पाल सिंह गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शाहपुर थाने में भाई की पिटाई की शिकायत करेंगे। सल्फर रहित चीनी उत्पादन प्लांट का लोकार्पण करने बुधवार को पिपराइच चीनी मिल परिसर में पहुंचे मुख्यमंत्री से मिलकर उन्होंने अपना दर्द बयान किया। कुछ देर तक उनकी बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने गुरुवार को दिन में 12 बजे उन्हें मिलने के लिए बुलाया है। विधायक ने कहा है कि मुख्यमंत्री से मिलकर वह अपने भाई के साथ हुई ज्यादती के बारे में बताने के साथ ही जनपद पुलिस की सरकार विरोधी क्रियाकलापों के बारे में भी बात करेंगे।

यह है मामला

पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह के छोटे भाई रमशंकर सिंह की कार में सात दिसंबर को शाहपुर क्षेत्र में एचएन सिंह चौराहे पर स्कूटर सवार महिला ने पीछे से टक्कर मार दी थी। जिससे उनकी गाड़ी का बंपर टूट गया था। गाड़ी से उतर कर विधायक के भाई नुकसान का जायजा ले रहे थे, इसी दौरान महिला के फोन करने पर कुछ पुलिस वाले वहां पहुंच गए। यह जानने के बाद भी कि रमाशंकर सिंह विधायक के भाई हैं, पुलिस वाले उन्हें थाने उठा ले गए और इंस्पेक्टर की मौजूदगी में उनके साथ मारपीट की। भाजपा के नेताओं के पहुंचने पर पुलिस ने विधायक के भाई को थाने से छोड़ा।

एसएसपी से मिले थे भाजपा नेता

घटना के बाद भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के साथ विधायक ने एसएसपी से मिलकर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की, लेकिन एक दारोगा को निलंबित तथा एक दारोगा व एक सिपाही को लाइन हाजिर करने के अलावा एसएसपी ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे आहत भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर भाई के साथ हुई घटना की जानकारी उनको देने का फैसला लिया है।

अभी इस प्रकरण की जांच की जा रही है। कुछ वीआइपी विजिट के चलते अभी जांच पूरी नहीं हो सकी है। जल्‍द ही जांच पूरी कर ली जाएगी। – सोनम कुमार, एसपी सिटी गोरखपुर।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *