21 November, 2024 (Thursday)

RIL की रिटेल इकाई को KKR से मिले 5,550 करोड़ रुपये, 1.28% हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए कंपनी ने जुटाई ये राशि

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने गुरुवार को जानकारी दी कि उसे वैश्विक निवेश से जुड़ी कंपनी KKR से 5,550 करोड़ रुपये हासिल हुए हैं। KKR ने रिलायंस रिटेल की 1.28 फीसद हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए ये राशि रिलायंस को हस्तांतरित की है। इससे पहले 23 सितंबर को RIL ने इस बात का ऐलान किया था कि KKR उसकी अनुषंगी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में निवेश करेगी। Reliance Industries ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है, ”कंपनी की अनुषंगी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड को KKR की इकाई Alyssum Asia Holdings II Pte. Ltd. से 5,550 करोड़ रुपये की सब्सक्रिप्शन राशि मिली है और KKR को 81,348,479 इक्विटी शेयर आवंटित कर दिए गए हैं।”

रिलायंस इंडस्ट्रीज की किसी इकाई में KKR से किया गया यह दूसरा निवेश है। KKR ने इससे पहले Jio Platfroms में 11,367 करोड़ रुपये के निवेश के जरिए 2.32 फीसद हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *