इस साल ट्रंप, पीएम मोदी और बाइडन पर हुए सबसे ज्यादा ट्वीट, जानिए किस स्थान पर रहे भारत के प्रधानमंत्री
साल 2020 में ट्विटर पर जनता ने जिन दस सबसे ज्यादा प्रभावी शख्सियतों के बारे में ट्वीट किए गए, उनमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन शामिल हैं।
ट्विटर ने साल के अंत में अपनी समीक्षा में दस ऐसे लोगों की सूची जारी की है, जिन पर पूरे विश्व में सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए। इनमें पहले नंबर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं, जबकि दूसरे नंबर पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विश्व की दस शीर्ष शख्सियत में शामिल हैं। सूची में वे सातवें नंबर पर हैं। भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अकेली ऐसी महिला हैं, जिनका इस सूची में नाम है।
इस साल चुनाव के बारे में 70 करोड़ ट्वीट किए गए
ट्विटर ने बताया कि विश्व के प्रमुख नेताओं और राजनीति के बारे में विश्व भर के लोग परिवर्तन और अपनी मांगों के संबंध में ट्वीट करते रहे। इस साल चुनावों के बारे में 70 करोड़ ट्वीट किए गए। इनमें से अधिकांश ट्वीट डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडन, नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा और कमला हैरिस के बारे में थे।
हैशटैग कोविड 19 पर सबसे ज्यादा ट्वीट हुए। उसके बाद दूसरे नंबर पर हैशटैग ब्लैकलाइव्समैटर रहा। यह अमेरिका में मारे गए अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड से संबंधित था।