02 November, 2024 (Saturday)

Love Jihad : युवक को पुलिस ने जेल भेजा, युवती ने घर जाने से किया इन्कार

कांठ थाना क्षेत्र में शनिवार को युवती का धर्म परिवर्तित कराकर शादी कराए जाने के मामले में दो आरोपित युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई थी। रविवार को पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। वहीं, इस घटना में मोड़ उस वक्त आ गया जब युवती ने परिवार के साथ घर जाने से इन्कार कर दिया। युवती ने परिवार से खुद को जान खतरा बताते हुए घर जाने से मना किया है। इस पर पुलिस ने युवती को महिला संप्रेक्षण गृह में भेज दिया।

युवती का कहना है कि वह बालिग है, इसलिए वह अपने फैसले स्वयं ले सकती है। उसने देहरादून में पांच माह पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज से आरोपित युवक राशिद के साथ निकाह कर लिया था। निकाह करने के लिए उसने अपना नाम भी बदल लिया था। वहीं निकाह होने के बाद से वह युवक के साथ रह रही थी। युवती ने बताया कि वह शनिवार को कांठ तहसील के उप-रजिस्ट्रार कार्यालय में शादी को रजिस्टर्ड कराने पहुंची थी। तभी मामले की जानकारी होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। मामले की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर युवती को सुरक्षा में थाने लाने के साथ ही परिजनों को सूचना दी थी। पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर मुहल्ला पटेगंज कांठ निवासी राशिद व उसके भाई सलीम के खिलाफ के उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2020 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। वहीं जब युवती परिवार के साथ जाने को नहीं तैयार हुई तो उसे नारी संप्रेक्षण गृह भेजने की कार्रवाई की गई।

क्षेत्राधिकारी बलराम कठेरिया ने बताया कि जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने के आरोप में कांठ थाने में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई। इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ जेल भेजने की कार्रवाई की गई। वहीं पीडि़त युवती ने परिजनों के साथ जाने से इन्कार कर दिया था। जिसके बाद उसे नारी संप्रेक्षण गृह में भेजने की कार्रवाई की गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *