23 November, 2024 (Saturday)

जेफ बेजोस ने चांद पर पहली महिला को ले जाने वाले रॉकेट की दिखाई झलक

अमेजन के मालिक और सीईओ की एयरोस्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन पहली महली को चांद पर भेजने के लिए बिलकुल तैयार है। रॉकेट के टेक-ऑफ के लिए जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। जेफ ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर कर रॉकेट इंजन की टेस्टिंग की एक झलक दिखाई है।

उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर की गई इस विडियो में इंजन के टेस्ट के दौरान शक्तिशाली लपटें बाहर निकलती दिख रही हैं। यह विडियो अल्बामा स्थित नासा के स्पेस फ्लाइट सेंटर का था। बेजोस ने BE-7 इंजन को हाई परफोरमेंस बताया। उन्होंने लिखा यह लूनर इंजन एक लिक्विड हाईड्रोजन/लिक्विड ऑक्सीजन है जिसे 10,000 पाउंड फोरेस थ्रस्ट से बनाया गया है।

बेजोस ने बताया कि सटाक लैंडिंग के लिए यह इंजन 2,000 पाउंड फोर्स नीचे तक थ्रॉटल कर सकता है। यह इंजन ह्यूमन लैंडिंग सिस्टम (HLS) को शक्ति देगा। आपको बता दें, ब्लू ओरिजिन नासा के आर्टेमिस प्रोग्राम के साथ काम कर रहा है। इसका उद्देश्य 2024 तक मनुष्यों को चांद तक भेजने का है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *