जेनएयू में एनसीसी की छात्र विंग भी शुरू होगी
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में अब राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की छात्र विंग भी शुरू होगी। इससे पूर्व जेएनयू में वर्ष 2019 में एनसीसी की छात्रा विंग शुरू हुई थी। जिसकी अगुवाई में इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया परिसर का आयोजन किया गया था।
जेएनयू में छात्रों के लिए एनसीसी की शुरुआत की जानकारी देते हुए कुलपति एम जगदेश कुमार ने बताया कि जेएनयू में एनसीसी की छात्र विंग को मंजूरी मिल गयी है। विंग में कुल 54 छात्र होंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर के अंतर्गत विंग के छात्रों का प्रशिक्षण शुरू होगा। कुलपति ने बताया कि प्रतिवर्ष 18 छात्रों विंग के लिए चुने जाएंगे। इस तरह तीन सालों में 54 छात्रों का चयन विंग के लिए होगा।
जेएनयू में वर्ष 2019 में शुरू हुई एनसीसी की छात्रा विंग में 25 से अधिक छात्राएं हैं।