पंजाब के 1377 स्कूल बनेंगे स्मार्ट स्कूल: विजय इंदर सिंगला
पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा है कि जल्द ही 1377 और स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में तब्दील किया जा रहा है जिनके डिजिटलाइजेशन पर 357.34 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अब तक 7,823 स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाया जा चुका है। सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे में निरंतर सुधार करते हुये कुल 19130 सरकारी स्कूलों में से 41 प्रतिशत स्कूल पहले ही स्मार्ट स्कूलों में तब्दील हो चुके हैं और उनकी सरकार ने अपने पाँच सालों में सभी स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में तब्दील करने का लक्ष्य निश्चित किया है।
सिंगला ने बताया कि कुल 1377 स्कूलों में से 817 ग्रामीण क्षेत्रों और 560 राज्य के शहरी क्षेत्रों से सम्बन्धित हैं, जहाँ शिक्षा विभाग ने क्रमवार 209.77 करोड़ रुपए और 147.56 करोड़ रुपए ख़र्च करने की योजना बनाई है। इन स्कूलों में से 605 प्राथमिक स्कूल, 80 माध्यमिक, 159 हाई स्कूल और बाकी 533 सीनियर सेकंडरी स्कूल हैं। इन 1377 स्कूलों की नवीनीकरण प्रक्रिया इस वित्त वर्ष में मुकम्मल कर ली जायेगी।
उन्होंने कॉपोर्रेट कंपनियों, एन.जी.ओज़, कम्युनिटी नेताओं, पंचायतों, परोपकारी व्यक्तियों और स्कूल स्टाफ को भी अपील की कि वे स्कूलों के डिजिटलाइजेशन के इस नेक कार्य के लिए योगदान दें और भावी पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए खुले दिल से दान करें।
सिंगला ने कहा कि उनकी सरकार के यत्नों स्वरूप 2017 से सरकारी स्कूलों के नतीजों में निरंतर सुधार आया है और दाख़िले बढ़े हैं। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान विशेष तौर पर दिए गए योगदान के लिए स्कूल के अध्यापकों और अन्य स्टाफ का धन्यवाद किया क्योंकि उन्होंने ऑनलाइन शिक्षा, मिड-डे-मील और विद्यार्थियों को उनके घर जाकर किताबें बाँटने को यकीनी बनाया।