मुख्यमंत्री शिवराज मध्यप्रदेश के पांच लाख किसानों को आज देंगे किसान कल्याण निधि
प्रदेश के पांच लाख किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत दो-दो हजार रुपये की किसान कल्याण निधि गुरुवार को वितरित की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सीहोर के नसरूल्लागंज में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री रायसेन, खंडवा, सागर, ग्वालियर और इंदौर के किसानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा भी करेंगे।
पीएम किसान सम्मान निधि की तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना एमपी में लागू
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना लागू की गई है। इसमें दो किस्तों में चार हजार रुपये सालाना किसानों के खातों में जमा कराए जाएंगे। केंद्र सरकार की योजना में छह हजार रुपये सालाना पहले से दिए जा रहे हैं। विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता के कारण पहली किस्त का भुगतान सभी किसानों को नहीं मिल पाया था। राजस्व विभाग किसानों का सत्यापन करके पात्रता सूची को अंतिम रूप देता जा रहा है।
किसानों के खातों में सौ करोड़ रुपये अंतरित किए जाएंगे
कार्यक्रम में किसानों के खातों में सौ करोड़ रुपये अंतरित किए जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री दिव्यांग हितग्राहियों को ट्राइ साइकिल और स्व-सहायता समूहों को आजीविका संवर्धन के लिए बैंक ऋण सहायता राशि का भी वितरण करेंगे।