डीएम के निरीक्षण में मिली खामियां, चेतावनी
सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा बुधवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय खेसरहा का निरीक्षण किया गया। पत्रावलियों का सही ढंग से रखरखाव न मिलने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित से स्पष्टीकरण मांगा गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यो की समीक्षा की गई। मनरेगा के फाइल में चेकलिस्ट न पाए जाने जाने तथा पत्रावलियों का सही ढंग से रख रखाव न पाए जाने के कारण किरण विश्वकर्मा का स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने मस्टर रोल आईडी जनरेट आदि कार्यों की समीक्षा की गई। कार्य विभाजन रजिस्टर न पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए रजिस्टर बनाने का निर्देश का दिया गया। इसके अलावा आईजीआरएस रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर, डिस्पैच रजिस्टर आदि को भी देखा गया।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिड़ई तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौली का निरीक्षण किया।
उपस्थिति रजिस्टर की गहनता से निरीक्षण की गई।
इसके अलावा डीएम ने ओपीडी कक्ष, एक्सरे कक्ष, प्रभारी चिकित्साधिकारी कक्ष तथा अन्य कक्षों का निरीक्षण किया।
एक्सरे कक्ष बंद पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित डॉक्टर का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा डीपीएम तथा डीसीपीएम के कार्यो की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान टैली सीट में आरसीएच आईडी न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा कार्यो में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया गया।