चोरी के माल के साथ तीन अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान डुमरियागंज पुलिस को मिली सफलता
सिद्धार्थनगर संदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग के दौरान डुमरियागंज पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने चोरी के माल के साथ तीन अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने बताया कि अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 30 नवंबर को सुबह करीब 4:00 बजे प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज व एसओजी टीम के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी, तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की राजमन केवट नामक व्यक्ति प्राणपुर बंधे पर स्थित मड़ई में मौजूद है और चोरी के सामान का बंटवारा कर रहा है।
इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज व एसओजी प्रभारी अपनी टीम के साथ बंधे पर पहुंच गए तथा बताए गए मड़ई को घेर लिया। मड़ई में 5 व्यक्ति मौजूद थे जिसमें से दो व्यक्ति भाग गये तथा तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान राजमन केवट पुत्र जगमोहन निवासी जमलाजोत थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर, धनीराम वर्मा पुत्र गौरी चौधरी साकिन मदरहिया थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर तथा सतीश चंद्र सोनी पुत्र मिठाई लाल निवासी बांसी रोड बेदौला थाना डुमरियागंज के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा ली गई तलाशी में गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 2 किलो चांदी, ₹55000 नगद, दो तमंचा 12 बोर, 15 ग्राम सोना, एक मोटरसाइकिल, चार जिंदा कारतूस, लोहे की रॉड बरामद हुए हैं। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त राजमन केवट ने बताया कि उन लोगों ने डुमरियागंज, इटवा, गौरा मिश्रौलिया में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें उसके साथ सतीश सोनी भी मौजूद था जो कि जेवर बेचने के बहाने दिन भर घूम कर रेकी किया करता था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद से मिश्रौलिया इटवा गोल्हौरा में पंजीकृत चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज कृष्ण देव सिंह, एसओजी प्रभारी पंकज पांडे, एस आई आनंद कुमार, पारसनाथ सिंह तथा दद्दन राय के अलावा आरक्षी मिथिलेश यादव थाना डुमरियागंज और एसओजी टीम के पवन कुमार तिवारी आनंद यादव वीरेंद्र त्रिपाठी अखिलेश यादव डुमरियागंज के आरक्षी दिलीप बर्मा शामिल है।