25 November, 2024 (Monday)

लखनऊ में ससुर और पति ने लाठी-डंडो से विवाहिता का फोड़ा सिर, ये डिमांड न पूरी हुई तो घर से निकाला

राजधानी के काकोरी के सैंथा गांव में विवाहिता रुचि को उसके प्रधान ससुर और पति ने लाठी-डंडो से जमकर पीटा और फिर घर से निकाल दिया। पीड़िता का आरोप है कि दोनों ने डंडे और लाठी से पीटा, जिससे उसका सिर फट गया। रविवार देर रात सोशल मीडिया पर पीड़िता का वीडियो वायरल होने पर पुलिस को घटना की जानकारी हुई। इसके पुलिस हरकत में आयी।

छह माह से दो लाख रुपये की कर रहे थे मांग 

पीड़िता रुचि ने बताया कि वह मूल रूप से रायबरेली की रहने वाली है। बीते साल उसका विवाह हुआ था। पीड़िता के मुताबिक, उसके ससुर महेंद्र विश्वकर्मा ग्राम प्रधान हैं। उनकी ऊंची पहुंच है। पति दीपक, ससुर और अन्य ससुरालीजन आए दिन रुपयों की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहते हैं। पीड़िता ने बताया कि उसके पिता की कुछ माह पहले मौत हो गई थी। ससुरालीजन छह माह से दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर वह मारपीट और प्रताड़ित करते हैं।

पीट-पीट कर घर से निकाला 

पीड़ि‍ता का कहना है कि 25 नवंबर को पति और ससुर ने उससे गाली-गलौज की और पीटने लगे। दोनों ने लाठी-डंडो से उसे जमकर पीटा। इसके बाद घर के बाहर निकाल दिया। हमले से उसका सिर फट गया। ससुर की रसूख के चलते पुलिस भी कुछ सुनवाई नहीं करती है। पीड़िता किसी तरह अपने मायके पहुंची। उसके बाद रविवार देर रात रुचि का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें उसने अपनी सारी आप बीती सुनाई इसके बाद उसने सिर पर लगी चोट भी दिखाई। मामले की जानकारी होने ही काकोरी पुलिस हरकत में आ गई। इंस्पेक्टर ने आनन-फानन एक टीम सैंथा गांव भेजी मामले की जानकारी के लिए। पुलिस देर रात तक आरोपितों की तलाश में दबिश देती रही।

क्‍या कहती है पुलिस ? 

वहीं, इंस्पेक्टर काकोरी ने बताया कि रुचि ने उनके थाने पर अबतक कोई शिकायत नहीं की है। रविवार देर रात सोशल मीडिया पर वीडियो और मैसेज वायरल होने पर उन्हें जानकारी हुई। इसके बाद मामले को संज्ञान लेते हुए उन्होंने एक पुलिस टीम सैंथा भेजी। लोगों से जानकारी हुई कि चार दिन पहले की घटना है। पीड़िता ने अबतक थाने में कोई शिकायत नहीं की है। अगर वह शिकायत करती तो कार्रवाही तत्काल की जाती। आरोपितों की तलाश की जा रही है। पीड़िता की तहरीर मिलने पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाही की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *