24 November, 2024 (Sunday)

शोहरतगढ़ में जल्द शुरू होगा बाईपास सड़क का निर्माणःसांसद नई रेल लाइन बिछाने के लिए शीघ्र भूमि अधिग्रहण का काम होगा शुरू

सिद्धार्थनगर  शोहरतगढ़ में बाईपास सड़क का निर्माण कराने के लिए केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा।
यह बातें सांसद जगदम्बिका पाल ने शुक्रवार को रेस्ट हाउस में पत्रकारों से प्रेसवार्ता के दौरान कही। इस उपलब्धि के लिए सांसद ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया है। सांसद पाल ने कहा कि जब शोहरतगढ़ में केंद्रीय परिवहन मंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 730 का शिलान्यास करने आये थे, तो उसी दौरान उन्होंने शोहरतगढ़ में बाईपास सड़क का निर्माण कराने की मांग किया था। गडकरी जी ने आश्वासन दिया था, आज स्वीकृति देते हुए शोहरतगढ़ में बाईपास बनाने की हरी झंडी भी दे दी है। सांसद ने कहा कि जिले में दो-दो राष्ट्रीय राजमार्ग हैं। एनएच-233 पर सड़क का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, पुल का निर्माण कार्य भी काफी हद तक पूरा हो चुका है। थोड़ा बहुत कार्य है, वह अंतिम चरण में है। जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। सांसद ने बताया कि दो दिन पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भारत सरकार के रेलमंत्री पीयूष गोयल से बात हुई है, उन्होंने भरोसा दिलाया है कि बस्ती, सिद्धार्थनगर, खलीलाबाद सहित चार आकांक्षा जिलों को जोड़ने वाली 240 किमी रेल लाइन को बिछाने के लिए जल्द ही भूमि अधिग्रहण किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके बनने से मुंबई,दिल्ली आदि महानगर जाने वालों को काफी राहत मिलेगी। सांसद पाल ने कहा कि एक साल बाद गोरखपुर, आंनन्दनगर, सिद्धार्थनगर, बढ़नी, तुलसीपुर, गोंडा के बीच इलेक्टिृक टृेन चलने लगेगी। इस पर तेजी से काम चल रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *