69000 शिक्षक भर्ती मामला: धरने के दौरान एक अभ्यर्थी को आया हार्ट अटैक, सिविल अस्पताल ने किया रेफर
69000 teacher recruitment case: 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं। इस दौरान एक अभ्यर्थी को हार्ट अटैक आ गया। उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया।
69000 शिक्षक भर्ती में शामिल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के आंदोलन के दौरान एक अभ्यर्थी को हार्ट अटैक आ गया। उसके साथी अभ्यर्थियों ने सिविल अस्पताल इमरजेंसी में भर्ती कराया यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। स्थिति में सुधार न होता देख परिजन व साथी अभ्यर्थी को वेलनेस हॉस्पिटल में एडमिट करने के लिए ले गए।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने बताया कि सोमवार को सभी अभ्यर्थी 69000 शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्ति की मांग व लखनऊ हाई कोर्ट डबल बेंच के फैसले का पालन करने को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव किये थे इसी दौरान एक अभ्यर्थी मोहम्मद इरशाद को अटैक आ गया। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन स्थिति में सुधार न देखते हुए वेलनेस अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस ने किया बल प्रयोग
69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी सोमवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव करने जा रहे थे कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों की अभ्यर्थियों से झड़प भी हुई जिस पर पुलिस ने बलप्रयोग कर उन्हें आगे जाने से रोक लिया।