22 November, 2024 (Friday)

लखनऊ: ईस्ट बंगाल और मोहन बागान का हाईवोल्टेज मुकाबला आज, फ्लड लाइट में होगा मैच, सीएम उठाएंगे लुत्फ

शहर का केडी सिंह बाबू स्टेडियम सोमवार को ऐतिहासिक मुकाबले का गवाह बनने जा रहा है। आज शाम यहां ईस्ट बंगाल और मोहन बागान का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है।

शहर का केडी सिंह बाबू स्टेडियम सोमवार को ऐतिहासिक मुकाबले का गवाह बनने जा रहा है। देश की दो दिग्गज फुटबॉल टीम ईस्ट बंगाल और मोहन बागान पहली बार लखनऊ की सरजमीं में आमने-सामने होंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खास मेहमान होंगे। फ्लड लाइट में होने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले का सीएम लुत्फ उठाएंगे। मुकाबले के लिए रविवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

आयोजन को लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी अवनीश सिंह और खेल निदेशक आरपी सिंह रविवार को पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि मुकाबले के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देश की दो बड़ी टीमों के बीच होने वाले मुकाबले के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की संभावना है। इसके लिए स्टेडियम के सभी गेट खोले जाएंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ शाम 6 बजे मुकाबले का शुभारंभ करेंगे। वे दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करेंगे। इसके बाद वे शहर के पांच स्कूलों के प्रतिनिधियों को फुटबॉल देंगे। यह पहल ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की ओर से की गई है, जिसके अंतर्गत प्रदेश भर में क्रीड़ा भारती के माध्यम से एक लाख फुटबॉल बांटी जा रही है। इस दौरान सीएम योगी मुकाबले के लिए ट्रॉफी का अनावरण करके मैच का आनंद उठाएंगे। मुकाबला ठीक साढ़े छह बजे शुरू हो जाएगा।

एंट्री रहेगी फ्री

गेट नंबर एक व दो से वीवीआईपी प्रवेश करेंगे। आम दर्शकों को गेट नंबर तीन, चार, पांच और छह से प्रवेश दिया जाएगा। आम दर्शकों की एंट्री फ्री रहेगी।

मोहन बागान की टीम पहुंची, बारिश से धुला ईस्ट बंगाल का अभ्यास

मुकाबले के लिए रविवार देर शाम मोहन बागान की 25 सदस्यीय टीम लखनऊ पहुंच गई। चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। मुकाबले के लिए पहले ही लखनऊ पहुंच चुकी ईस्ट बंगाल का अभ्यास बारिश के कारण धुल गया। पहले टीम का अभ्यास स्पोर्ट्स कॉलेज में तय था, जिसे बाद में ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि शाम को तेज बारिश के चलते ला-मार्टीनियर ग्राउंड में भी पानी भर गया और टीम प्रबंधन ने वहां भी अभ्यास को स्थगित कर दिया।

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *