गोरखपुर में फरियादियों से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
दो दिन के दौरे पर गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शुक्रवार की दिनचर्या परंपरागत रही। तड़के उठकर सबसे पहले उन्होंने बाबा गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। उनके चरणों में शीश नवाया और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। हमेशा के तरह मुख्यमंत्री अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर गए और उनकी भी आराधना की।
गुरु चरणों में नवाया शीश फिर सुनी लोगों की फरियाद
दर्शन-पूजन का कार्य सम्पन्न करने के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और व्यवस्था से जुड़े जरूरी निर्देश मंदिर प्रबंधन के लोगों को दिए। उसके बाद मुख्यमंत्री गोशाला गए और वहां करीब आधा घंटा गायों के बीच गुजारा। उन्हें अपने हाथ से गुड़-चना खिलाया। नियमित दिनचर्या के बाद मुख्यमंत्री मंदिर परिसर स्थित अपने लालकक्ष में आकर बैठ गए, जहां उनसे मिलने के लिए करीब 100 लोग तड़के से ही पहुंच चुके थे। कुछ लोग आशीर्वाद लेने आए थे तो कुछ समस्या समाधान को लेकर फरियाद करने।
नियमित दिनचर्या के गोरखनाथ मंदिर में लोगों से मिले योगी
मुख्यमंत्री ने लगभग सभी से बारी-बारी से मुलाकात की और फरियाद सुनकर समाधान का आश्वासन दिया। कुछ ही देर में वह नवीकरण ऊर्जा इन्वेस्टर मीट और एक्सपो में मंदिर से आनलाइन प्रतिभाग करेंगे, जिसमें देश के कई मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
नवीकरणीय ऊर्जा इन्वेस्टर मीटर में आनलाइन शामिल होने के बाद वाराणसी के लिए होंगे रवाना
यह आनलाइन कार्यक्रम दिन में 11:30 बजे तक चलेगा। पौने बारह बजे वह एचपी स्कूल के निदेशक रह चुके स्व. टीपी शाही के सिविल लाइंस स्थित आवास जाएंगे। दोपहर बाद दो बजे वाराणसी के लिए रवाना होंगे, जहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे और फिर समीक्षा बैठक करेंगे।