01 November, 2024 (Friday)

Weather: तर करके गया सावन…आज से भादवा शुरू, 24 से 27 तक दक्षिण राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी

Weather News: आज से हिंदू पंचांग का नया महीना भाद्रपद शुरू हो गया है। प्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक (1 जून से 19 अगस्त तक) 472.5MM बारिश हो चुकी है, जबकि औसत बारिश 321.4MM होती है।

प्रदेश के दक्षिण हिस्से को छोड़ शेष हिस्सों में सामान्य से अधिक और अत्यधिक बारिश हुई। अब मौसम विभाग का कहना है कि 22 अगस्त से प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय होगा। वहीं 24 से 27 अगस्त तक दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है।

राजस्थान में मानसून की गतिविधियां फिलहाल कम है। बीते 24 घंटों में यहां भरतपुर के भुसावर में सर्वाधिक 63 एमएम बारिश हुई। शेष प्रदेश में इस अवधि में हल्की बौछारें देखने को मिली। आज से हिंदू पंचांग का नया महीना भाद्रपद शुरू हो चुका है। इससे पहले सावन के महीने में राजस्थान में जबरदस्त बारिश हुई है।

इस अवधि  राजस्थान में 115 स्थानों पर अत्यधिक तेज वर्षा हुई। राजस्थान के दक्षिणी हिस्से को छोड़कर शेष जगहों पर सामान्य से अत्यधिक या अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई। अब मौसम विभाग का कहना है कि 22 अगस्त से प्रदेश में फिर से मानसून सक्रीय होगा। इस दौरान 12 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं  24 से 27 अगस्त तक प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में जोरदार बारिश होगी।

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि मॉनसून के इस सीजन में अब तक दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में कम वर्षा हुई है, लेकिन अब आने वाले दिनों में मॉनसून उन जगहों पर भरपाई करके जाएगा। प्रदेश में 24, 25 और 26 अगस्त को कोटा और उदयपुर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है। शेष इलाकों में अब सामान्य वर्षा ही रहेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *