23 November, 2024 (Saturday)

WhatsApp: अनजान नंबर से नहीं आएंगे एक भी मैसेज, आ रहा है अब तक का सबसे बड़ा सिक्योरिटी फीचर

पार्ट टाइम जॉब स्कैम भारत में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ये स्कैमर्स लोगों को सबसे पहले WhatsApp पर ही मैसेज करते हैं और उसके बाद अपने जाल में फंसाकर टेलीग्राम पर ले जाते हैं और फिर स्कैम होता है। अब मेटा ने इस तरह के स्कैम को रोकने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।

WhatsApp में अब अनजान नंबर से आने वाले मैसेज ब्लॉक हो जाएंगे या सीधे शब्दों में कहें तो अनजान से मैसेज किसी को नहीं आएंगे यानी यदि आपका नंबर किसी के पास सेव नहीं है तो आप उसे WhatsApp पर मैसेज नहीं कर सकते।

यह WhatsApp के यूजर्स सिक्योरिटी का ही हिस्सा है। WhatsApp के इस फीचर से स्कैमर्स को झटका लगने वाला है, क्योंकि लोगों को फंसाने का उनका प्राइमरी सोर्स ही खत्म हो जाएगा। नए फीचर की फिलहाल बीटा वर्जन पर टेस्टिंग हो रही है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp के इस फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.17.24 पर हो रही है, हालांकि इसका फाइनल अपडेट कब जारी होगा इसके बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

नए फीचर के स्क्रीनशॉट भी सामने आए हैं जिसमें देखा जा सकता है कि WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग में एडवांस में जाकर अननॉन अकाउंट को ब्लॉक किया जा सकेगा। उसके बाद से नए नंबर से कोई आपको मैसेज नहीं कर पाएगा। आपको बता दें कि Signal पर यह फीचर डिफॉल्ट रूप से लंबे समय से है।

WhatsApp में एक और फीचर आ रहा है जिसके आने के बाद इंस्टाग्राम की तरह किसी के व्हाट्सएप स्टेटस को भी लाइक किया जा सकेगा। साथ ही क्विक रिप्लाई का भी ऑप्शन मिलेगा यानी आप किसी के स्टेटस पर रिएक्ट कर सकेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *