जल शक्ति मंत्री ने परखी गांवों में हर घर नल की हकीकत
स्वतंत्रदेव सिंह ने किया लखनऊ में कई गांवों का निरीक्षण
लखनऊ। स्वरूप समाचार
जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने की हकीकत जानने के लिए प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार के दिन कुबहरा उदयपुर भावाखेड़ा कुढ़ा सहित चार गांवों में पहुंचे। यहां पर उन्होंने मिशन की सफलता का जायजा लिया ।
उन्होंने गांव वासियों से वार्ता कर घर में पानी पहुंचने का सवाल किया । नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा गांव वासियों को हर घर तक पानी पहुंचाने को गांवों में पानी की टंकियां बनवाई गयी है।
2024 तक इस मिशन को पूरा करने के लक्ष्य की हकीकत देखने मंगलवार के दिन विभागीय अभियंताओं एवं अन्य कर्मचारियों के साथ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सबसे पहले उदयपुर पंहुचे जहां गांव की गलियों में घूमकर नल से जलापूर्ति के विषय में ग्रामीणों से सवाल जवाब किया।
इसके बाद भावाखेड़ा कुढ़ा व कुबहरा गांव पहुंचकर जमीनी सच्चाई को देखा । इस मौके पर विभागीय अधिकारी व अभियंता ग्राम प्रधान समेत अन्य लोग शामिल रहे ।