22 November, 2024 (Friday)

NEET 2024: नीट रिजल्‍ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में उठे सवाल, CJI से वकील ने कहा-छात्रों के रोल नंबर तक…

NEET 2024:नीट मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता के वकील ने सीजीआई के सामने कई तथ्‍य रखे. याचिकाकर्ताओं के वकील ने एनटीए पर नीज यूजी रिजल्‍ट जारी करने के तरीकों पर ही सवाल खड़े कर दिए. याचिकाकर्ता के वकील नरेंद्र हुड्डा ने NTA के रिजल्ट ऑनलाइन जारी करने के तरीके पर आपत्ति जताई है. वकील हुड्डा ने सुप्रीम कोर्ट के सामने दलील दी है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए ने नीट यूजी का जो रिजल्ट वेबसाइट पर प्रकाशित किया है ,उसमें छात्रों के रोल नंबर तक नहीं दिए गए हैं. वकील का कहना है कि जिसके चलते किसी सेन्टर विशेष के किसी रूम में एग्जाम दे रहे कैंडिडेट्स के बारे में पूरी सटीक सूचना मिल पाना संभव नहीं है. वकील ने कहा कि NTA ने रोल नंबर की जगह जो सीरियल नंबर दिए है, आंकड़ों से साफ है कि वो सीरियल नंबर भी रोल नबर के क्रम में नहीं दिए गए है, बल्कि मनमाने तरीके से सीरियल नंबर दिए गए है.

सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ताओं के वकील हुड्डा ने सीजीआई से कहा कि NTA ने रिज़ल्ट जारी कर दिए है लेकिन ऑल इंडिया रैंक जारी नहीं किया है. वकील ने कहा कि एनटीए ने सेंटर और शहर के आधार पर लिस्ट जारी की है, लेकिन एग्जाम सेंटर का सीरियल नंबर और ऑल इंडिया रैंक नहीं जारी किए हैं. वकील ने इससे पहले सीजीआई से कहा कि पूरी परीक्षा आयोजित करने का तरीका इतना कमजोर है कि इससे भरोसा नहीं होता और हर स्तर पर लीक की संभावना है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *