गंगा दशहरा पर घर में जरूर लाएं ये शुभ चीजें, हमेशा रहेगा मां लक्ष्मी का वास; सारी मुसीबतें होंगी दूर
उज्जैन. गंगा दशहरा पर भारत की पवित्र नदी और माता की उपमा धारण करने वाली गंगा माता की पूजा-अर्चना की जाती है. हर वर्ष ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल 16 जून 2024 के दिन गंगा दशहरा मनाया जाएगा. आप इस दिन ज्योतिष आचार्य रवि शुक्ला का बताया हुआ छोटा सा उपाय कर लें, तो मां लक्ष्मी की कृपा पूरे साल आप पर बनी रहेगी. गंगा दशहरा के दिन कुछ चीज़ों की खरीदारी करना अत्यंत शुभ होता है, आइए हम आपको उन चीज़ों के बारे में बताते हैं.
गंगा दशहरा पर घर जरूर लाएं ये वस्तुएं…
– झाड़ू की पूजा करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. गंगा दशहरा के दिन झाड़ू जरूर खरीदें, इस दिन झाड़ू खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन झाड़ू घर में लाने से पॉज़िटिव एनर्जी आती है और महालक्ष्मी की कृपा से धन का आगमन होता है.
– गंगा दशहरा के दिन पीली कौड़ी घर लाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इस दिन पीली कौड़ी की पूजा करें और उन्हें लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें.इससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और घर मे धन धान्य मे वर्द्धी होंगी.
– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गंगा दशहरा के दिन गंगा जल घर पर लाना चाहिए. यह अत्यंत शुभ माना जाता है, हिंदू धर्म में मान्यता है कि गंगा जल घर में लाने से सुख-संपदा और ख़ुशहाली का वास होता है और घर में पॉजिटिव ऊर्जा आती है.
– गंगा दशहरा के दिन नए वस्त्र खरीदना उत्तम माना जाता है. नए वस्त्र नया जीवन का कारक माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो व्यक्ति नए वस्त्र खरीदता है. उसे जीवन में चल रही परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है. साथ ही शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है.
– गंगा दशहरा के दिन सफेद रंग की चीजें जरूर खरीदनी चाहिए और उनसे भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी करना चाहिए. जैसे- दूध, दही आदि. इससे भोलेनाथ की कृपा सदा जातक के जीवन में बनी रहती है.