भारत ने पाकिस्तान को दी संजीवनी, सुपर-8 का रास्ता कर दिया आसान
नई दिल्ली. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका को हराकर पाकिस्तान को संजीवनी दे दी है. भारत ने गुरुवार को अमेरिका को 7 विकेट से हराया. टीम इंडिया ने इस जीत से वर्ल्ड कप के सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली. भारत की जीत से पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने का रास्ता आसान हो गया है. आइए जानते हैं कि भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में सुपर-8 का क्या समीकरण है.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत, पाकिस्तान के अलावा अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड ग्रुप ए में है. भारत अपने तीनों मैच जीतकर सुपर-8 में जगह बना चुका है. वह ग्रुप में पहले नंबर पर है. एक ग्रुप से दो टीमें ही सुपर-8 में पहुंच सकती हैं. फिलहाल अमेरिका 4 अंक लेकर ग्रुप में दूसरे नंबर पर है. लेकिन पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड भी 4 अंक तक पहुंच सकते हैं. यानी अब ग्रुप में दूसरे स्थान के लिए अमेरिका, पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड चारों के बीच मुकाबला है.
टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए में अब तीन मैच बाकी हैं. भारत, पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा को एक-एक मैच खेलना है. आयरलैंड को दो मैच खेलने हैं. अगर अमेरिका 14 जून को आयरलैंड को हरा देता है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे. ऐसा होने पर अमेरिका सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगा और पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड रेस से बाहर हो जाएंगे.
अगर अमेरिका की टीम आयरलैंड से हार जाती है तो पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड के लिए रास्ते खुल जाएंगे. अगर अमेरिका हारा और पाकिस्तान, कनाडा या आयरलैंड में से जो भी टीम जीतेगी, उसके 4 अंक हो जाएंगे.
अगर हम पाकिस्तान के समीकरण पर फोकस करें तो इसे समझना आसान है. इसके लिए पहले तो यह जरूरी है कि अमेरिका की टीम आयरलैंड से हार जाए. इसके बाद पाकिस्तान की टीम आयरलैंड को हरा दे. इन दोनों मैच के अलावा ग्रुप में सिर्फ एक मैच ही बचता है और वह है भारत बनाम कनाडा. पाकिस्तान के समीकरण पर इस मैच का ज्यादा असर पड़ने की संभावना नहीं है. वजह कनाडा की टीम पाकिस्तान का समीकरण तभी बिगाड़ सकती है, जब भारत पर 60 रन से ज्यादा से जीत दर्ज करे. अब कनाडा के भारत से जीतने की संभावना ही कम है, तब यह उम्मीद करना कि वह विशाल जीत दर्ज करेगा, थोड़ा ज्यादा है.