23 November, 2024 (Saturday)

प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे नरेंद्र मोदी, कुछ ही देर में मंत्रालय को होगा बटवारा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. पीएम मोदी के साथ राष्‍ट्रपति भवन में 71 मंत्रियों ने शपथ ली. आज सोमवार शाम को लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर कैबिनेट की पहली बैठक होगी. इसके साथ ही किसे कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा वह भी साफ हो जाएगा. यह बैठक शाम पांच बजे हो सकती है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच गए हैं.

सूत्रों ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की नई कैबिनेट में शामिल लोगों के लिए रात्रिभोज का भी आयोजन किया है. नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हुए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कैबिनेट मंत्री बनने वालो में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत कई दिग्गजों के नाम हैं. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाण के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल जैसे नेताओं का नाम शामिल है.

मालूम हो कि चार जून को आए लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. हालांकि, बहुमत के आंकड़े से चूक गई, लेकिन एनडीए को बहुमत मिल गया है. आम चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए 99 सीटें जीती हैं. हालांकि, नीतीश कुमार की जेडीयू, तेलुगु देशम पार्टी आदि की मदद से एनडीए की लगातार तीसरी बार फिर से सरकार बन गई है.

TDP के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, एनडीए के तीसरे कार्यकाल में आंध्र प्रदेश को प्राथमिकता दी गई

TDP के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम कुमार जैन ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देना चाहता हूं और उनका आभार भी व्यक्त करना चाहता हूं। एनडीए के तीसरे कार्यकाल में आंध्र प्रदेश को प्राथमिकता दी गई है. टीडीपी के दो सांसदों राम मोहन नायडू और पी चंद्रशेखर को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. इससे पता चलता है कि आंध्र प्रदेश विकास से दूर नहीं है. पिछले पांच सालों से आंध्र प्रदेश में खराब सरकार के कारण राज्य अब 10 साल पीछे चला गया है. अब हम एक नए आंध्र प्रदेश की ओर देख रहे हैं. चंद्रबाबू नायडू का विजन राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा… हमें उम्मीद है कि भविष्य में केंद्र सरकार से हमें पूरी मदद मिलेगी. हम आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिलाने की भी इच्छा रखते हैं.

 प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी तीसरे कार्यकाल के लिए पदभार ग्रहण करने साउथ ब्लॉक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के लिए पदभार ग्रहण करने सोमवार को साउथ ब्लॉक पहुंचे. उन्होंने कल लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.

बहुत ही संतुलित मंत्रिमंडल बनाया गया है- जयराम ठाकुर

भाजपा नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने के लिए बधाई देता हूं. उनके काम, उनकी नीयत और उनकी मेहनत को लोगों ने स्वीकार किया है. एक बहुत ही संतुलित मंत्रिमंडल बनाया गया है. सभी एनडीए सहयोगियों को समायोजित किया गया है. हमें हिमाचल प्रदेश की सभी 4 सीटें जीतने का भरोसा था. कांग्रेस का मुख्य फोकस मंडी सीट पर था और पार्टी ने वहां चुनाव लड़ने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया. लेकिन मंडी में हमारा संगठन मजबूत था जिसने हमारी जीत सुनिश्चित की.”

चंद्रबाबू नायडू ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी

आंध्र प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री और भाजपा के सहयोगी एन चंद्रबाबू नायडू ने नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी. उन्होंने उनके सफल और संपूर्ण कार्यकाल की कामना की, जो उनके ‘विकसित भारत’ के सपने को पूरा करने के लिए समर्पित हो.

ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी. उन्होंने X पर अपने पोस्ट में लिखा ‘नरेंद्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई. आपको सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में आपकी टीम को शुभकामनाएं. आपके नेतृत्व में हमारा प्रिय देश विकास की नई ऊंचाइयों को छुए.

 शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए कई सितारे

सुपरस्टार शाहरुख खान और रजनीकांत, गायक कैलाश खेर और बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और गौतम अडानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *