22 November, 2024 (Friday)

बिलासपुर जिले के चुवाड़ी मतदान केंद्र में अस्वस्थ होने के बावजूद विमला शर्मा ने बोट डालने पहुंची

शिमला. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के लिए जोर-शोर से वोटिंग चल रही है. मंडी (Mandi), शिमला, हमीरपुर और कांगड़ा लोकसभा सीट से लगातार मतदान की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. हिमाचल के दुर्गम इलाकों में भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान (Voting) चल रहा है.

हालांकि, लोकतंत्र के इस महापर्व की सबसे खूबसूरत तस्वीर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से आई है, जहां पर एक 72 साल की महिला ने वोट डाला. महिला के वोट डालने की इसलिए चर्चा है क्योंकि महिला बीमार हालत में वोट डालने के लिए लाई गई हैं. महिला के मुंह पर ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ है और साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर भी लगा है. चुनाव आयोग ने भी महिला के जज्बे को सलाम किया है.

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बिलासपुर जिले के चुवाड़ी मतदान केंद्र में अस्वस्थ होने के बावजूद विमला शर्मा ने बोट डालने पहुंची. उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ आकर मतदान किया. इसी तरह, चंबा मुख्यालय के 105 साल के मास्टर प्यार सिंह ने बूथ-55 में खुद मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला और युवाओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया. प्यार सिंह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और खुद चलकर मतदान केंद्र पहुंचे थे.

चुनाव आयोग ने जताई खुशी

हिमाचल प्रदेश के चुनाव आयुक्त ने महिला के हौंसले को सलाम किया औऱ ट्वीट करते कहा कि जब भी नैतिक जिम्मेदारी की बात आई तो बिमला देवी के रास्ते में कोई नहीं आ सका. उन्होंने कहा कि महिला ने बीमार हालत में भी मतदान केंद्र पहुंच कर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया.

गौरतल है कि हिमाचल प्रदेश में 1254 ऐसे मतदाता भी हैं, जिनकी उम्र सौ साल से ज्यादा है. हालांकि, इनमें से अधिकतर ने घर पर वोटा डाला है. क्योंकि चुनाव आयोग ने घर पर ही वोटिंग की सुविधा बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को प्रदान की है. कुछ ऐसे हैं, जो खुद वोट डालने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *