01 November, 2024 (Friday)

जब बिना वीजा के पाकिस्तान चले गए थे PM मोदी, कहा- किसी जामाने में मेरा देश था

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 अब लगभग अपने अंतिम दौर में है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इंटरव्यू दे रह हैं. एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने खुद को पाकिस्तान की चिंता का सबसे बरा कारण बताया है. पीएम मोदी ने खुद को पाकिस्तान की चिंता का सबसे बड़ा कारण बताते हुए कहा कि मैंने व्यक्तिगत रूप से लाहौर का दौरा किया है और पड़ोसी देश की ‘शक्ति’ की जांच करके आया हूं. पीएम मोदी का तंज कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी ‘भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु बम है’ के संदर्भ में आया.

पीएम मोदी ने 2015 में अपनी लाहौर यात्रा को याद करते हुए कहा, ‘उस ताकत को मैं खुद लाहौर जाकर चेक करके आया हूं.’ उन्होंने कहा कि लाहौर की अपनी यात्रा के समय, पाकिस्तान में एक पत्रकार ने आश्चर्यचकित होकर कहा कि ‘हाय अल्लाह तौबा, बिना वीजा के आ गए. मैंने उन्हें बताया कि किसी जमाने में यह मेरा देश था.’

यहां वाले क्यों रोते हैं- PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने इस आरोप का भी जवाब दिया कि आतंकवादियों की ‘अज्ञात हत्यारों द्वारा लक्षित हत्याओं’ के पीछे भारत का हाथ है. उन्होंने कहा मुझे पता है, पाकिस्तान के लोग आजकल चिंतित हैं. मैं यह भी जानता हूं कि उनकी चिंताओं का मूल कारण मैं ही हूं. लेकिन मैं ये भी जानता हूं कि हमारे देश में भी कुछ लोग चिंतित हैं. वो रोते रहें समझ में आ सकता है, यहां वाले क्यों रोते हैं, मैं समझ नहीं सकता.

कांग्रेस पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘एक सम्मानित पार्टी के नेता, जिसने 60 वर्षों तक हमारे देश पर शासन किया और 26/11 के मुंबई हमलों के दौरान सत्ता में थी, ने एक बार आरोप लगाया था कि यह पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब और उसके लोग नहीं थे. लेकिन हमारे लोग जिन्होंने हमारे ही देशवासियों को मार डाला. ये वाकई दुखद है. ऐसा नेता पाकिस्तान और अजमल कसाब के पक्ष में बयान कैसे दे सकता है? जब भी मैं ऐसी कोई टिप्पणी सुनता हूं तो मेरा सिर शर्म से झुक जाता है. मुझे दुख हो रहा है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *